जाने किस दिन जारी होगी 13वीं क़िस्त, कैसे देखें लाभार्थी सूची में नाम
केंद्र सरकार द्वारा देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों (Small and Marginal Farmers) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सालाना 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों के रूप में 6000 रूपए का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है। अब तक इस योजना से जुड़े किसानों को 12 किस्तें मिल चुकी है, और अब किसान 13वीं क़िस्त के जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पीएम किसान की 13वीं क़िस्त का पैसा होली से पहले किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें को 13वीं क़िस्त 18 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के दिन जारी की जा सकती है। 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को यह तीन करना बेहद जरुरी है तभी किसानों को 13वीं क़िस्त के 2000 रूपए मिलेंगे।
इन किसानों की अटक सकती है 13वीं क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12वीं क़िस्त 17 अक्टूबर 2023 को जारी की गयी थी। 12वीं क़िस्त का पैसा कई किसानों को नहीं मिला उसका मुख्य कारण कई किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई, तो कई किसानों ने भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाया एवं कई किसानों के बैंक खाता आधार से लिंक नहीं था। लेकिन यदि आप 13वीं क़िस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको ये तीनों कामों को करवाना होगा नहीं तो आपकी पीएम किसान की 13वीं क़िस्त रुक सकती है।
13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करना है जरुरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। बिना पीएम किसान ईकेवाईसी के किसानों की 13वीं क़िस्त रुक सकती है। किसानों को ई-केवाईसी करवाने के लिए 10 फरवरी 2023 तक का समय दिया गया है। पिछली बार भी ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की 12वीं क़िस्त अटक गई थी। ऐसे में ई-केवाईसी कराना बेहद जरुरी है ताकि किसानों को उनकी रुकी हुई क़िस्त का पैसा भी इस क़िस्त के साथ मिल सके। किसान भाई अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र, या सीएससी सेंटर पर जाकर ईकेवाइसी करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान स्वयं भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
भूलेखों का सत्यापन कराना भी है अनिवार्य
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को भूलेखों का सत्यापन कराना भी अनिवार्य है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, पीएम किसान योजना का लाभ देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों जिनके पास 2 एकड़ अथवा इससे कम कृषि योग्य भूमि है उन्हें प्रदान किया जाता है। ऐसे में भूलेखों का सत्यापन भी जरुरी कर दिया गया है। भूलेखों के सत्यापन के लिए कृषि से सम्बंधित कागज़ात जैसे जमाबंदी, खसरा नंबर, खतौनी नक़ल किसान के नाम से रजिस्टर्ड होने चाहिए। भूलेख का सत्यापन आप अपने क्षेत्र के पटवारी या जिला अथवा ब्लॉक के कृषि अधिकारियों की सहायता से करवा सकते हैं।
बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना है जरुरी
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना भी जरुरी है। बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं होने से किसानों को अपात्र किसान की श्रेणी में रखा जाता है एवं किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ भी रुक जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए किसानों को 13वीं क़िस्त के जारी होने से पूर्व अपने बैंक खाते को आधार से लिंक जरुर करवा लें ताकि रुकी हुई क़िस्त का पैसा मिल सके। आधार से खाता लिंक कराने के दो तरीके हैं, पहला आपका जिस बैंक में खाता है, वहां जाकर ई-केवाईसी फॉर्म भरकर लिंक करा सकते हैं दूसरा मोबाइल एप की सहायता से भी बैंक खाते को आधार से लिंक करवाया जा सकता हैं। इसके लिए आपको जिस बैंक में आपका खाता है उसकी वेबसाइट पर जाकर यह काम पूरा करना होगा।
कब कब जारी होती है पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को सरकार सालाना 6000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह 6000 रूपए किसानों को 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। सामान्यतः पीएम किसान सम्मान निधि की पहली क़िस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जारी की जाती है। दूसरी क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवम्बर के बीच एवं तीसरी 1 दिसम्बर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में जमा की जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पीएम किसान की 13वीं क़िस्त फरवरी माह में किसानों के खाते में जमा की जा सकती है संभवतः होली से पहले किसानों के बैंक खाते में 13वीं क़िस्त जमा की जा सकती है।
अपात्र किसानों को लौटाना होगा लाभ का पैसा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों को मिल सके, इसके लिए सरकार ने पीएम किसान ई-केवाईसी एवं भूलेख को सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कई ऐसे किसानों की पहचान की गयी है, जो इस योजना के पात्र न होने पर भी योजना का लाभ अर्जित कर रहें हैं। ऐसे सभी किसानों को अब पीएम किसान योजना के तहत ली गयी लाभ की राशि को सरकार को वापिस करना होगा, नहीं तो अपात्र किसानों पर सरकार कानूनी कार्यवाही कर सकती है। किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभ का पैसा लौटा सकते हैं।
ऐसे चेक करें पीएम किसान लाभार्थी सूची
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सामान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Farmer Corner सेक्शन के अंतर्गत Beneficiary List का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं गाँव का चयन करना होगा।
- सभी विवरणों का चयन करने के बाद आपको Get Report बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची आपके सामने खुल जायेगी।
- इस सूची में आप अपने नाम को चेक कर सकते हो।
- पीएम किसान लाभार्थी सूची में नाम होने पर ही आपको योजना की 13वीं क़िस्त मिलेगी।