केसीसी लोन: किसानों को 20 लाख करोड़ का ऋण बांटेगी सरकार

kisan credit card

जानें क्या है केसीसी लोन योजना

भारत सरकार द्वारा देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को को सस्ती दरों पर कृषि सम्बन्धी लोन मुहैया कराने के उद्देश्य से केसीसी लोन योजना की शुरुआत की गयी है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार किसानों को कृषि सम्बंधित ऋण प्रदान करती है। आम बजट 2023 में केसीसी लोन से सम्बंधित एक बहुत ही अच्छी घोषणा की गयी है। नए बजट में किसानों को 20 लाख करोड़ रूपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा है। इससे किसानों को अब पहले से भी सस्ता ऋण उपलब्ध हो सकेगा। सरकार की और से दिए जाने वाले में ऋण में खेती करने वाले किसानों के अलावा पशुपालन, डेयरी और मछली पालन करने वाले किसानों को भी शामिल किया गया है।

किन किन कामों के लिए मिल सकता है केसीसी लोन

किसानों को कृषि कार्यों से जुड़े कई कामों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत ऋण मिल सकता है, वह प्रमुख कार्य निम्नप्रकार है:-

  • किसान खेती से से सम्बंधित कार्यों यथा बीज, खाद, उर्वरक, और कीटनाशक खरीदने के लिए केसीसी के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
  • पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन से सम्बंधित से सम्बंधित कार्यों हेतु अपनी वित्तीय जरूरतों की पूर्ति के लिए केसीसी के माध्यम से लोन लिया जा सकता है।
  • किसान परिवार की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऋण ले सकते हैं।
  • आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए भी केसीसी के माध्यम से बैंक से लोन लिया जा सकता है।
  • इसके अलावा किसान कृषि से सम्बंधित गतिविधियों के लिए भी ऋण ले सकते हैं।

कौन बनवा सकता है केसीसी

देश के वह सभी किसान जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच है, वह किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवा सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का सबसे बड़ा लाभ यह है की, किसानों को कृषि सम्बंधित आर्थिक जरूरतों की पूर्ती हेतु बेहद कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो जाता है। व्यक्तिगत केसीसी कार्ड के अलावा संयुक्त किसान मालिक भी अपना केसीसी कार्ड बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं योजना में किरायेदार किसान, पट्टेदार किसान एवं बटाईदार किसान भी केसीसी बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे बनवाएं केसीसी

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान को अपने नजदीकी किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक शाखा में जाना होगा। उसके बाद बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का फॉर्म प्राप्त करना है। अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना होगा एवं फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा। अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक में जाकर जमा कराना होगा। इस प्रकार भाई केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। केसीसी बनवाने से सम्बन्धित अधिक जानकारी आप किसी भी राष्ट्रीकृत अथवा सहकारी बैंक में जावें।

किन बैंकों से बनवा सकते हैं केसीसी

देश में ऐसी बहुत सी बैंक हैं जो किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं, उनमे से प्रमुख बैंक निम्नप्रकार से हैं:-

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)
  • नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • को-ओपरेटिव बैंक आदि

कृषि कार्य के लिए कितना मिलता सकता है लोन

किसानों को कृषि के लिए खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक सहित कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। इन्हें खरीदने के लिए किसानों को वित्त की जरुरत पड़ती है। इसलिए सरकार ने किसानों को सस्ती दरों पर ऋण मुहैया कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। किसान केसीसी के माध्यम से न्यूनतम 50,000/- रूपए एवं अधिकतम 3 लाख रूपए तक का ऋण ले सकते हैं एवं अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा सकते हैं।

पशुपालन और मछली पालन के लिए कितना मिल सकता है लोन

किसान भाई खेती के अलावा पशुपालन एवं मछली पालन के लिए भी ऋण ले सकते हैं। केसीसी के माध्यम से पशुपालक एवं मछली पालक किसान 50000/- रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं।

केसीसी के अंतर्गत लिए गए लोन पर कितना लगता है ब्याज

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से किसानों को बहुत ही कम दरों पर लोन प्रदान किया जाता है। केसीसी के अंतर्गत लिए गए लोन पर बैंक की ब्याज दर 7% रखी गयी है। यदि किसान द्वारा समय पर लोन का भुगतान किया जाता है तो उसे 3 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाती है। ऐसे में किसानों को केसीसी के माध्यम से मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर से लोन उपलब्ध हो जाता है।

Leave a Comment