जानिये क्या है, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम
भारत सरकार द्वारा किसानों सहित देश के विभिन्न वर्गों के लिए बहुत से बचत योजनायें चलाई जा रही हैं। जिसमे निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। इन्हीं बचत योजनाओं में से एक पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति एकमुश्त निवेश करके प्रतिमाह 8875 रूपए की मंथली इनकम प्राप्त कर सकता है। इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें काफी अच्छा ब्याज मिलता है. आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करके हर साल एक अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हो। यदि आप हर महीने पैसा लेना नहीं चाहते हैं, तो पांच वर्ष बाद आपको ब्याज सहित राशि लौटा दी जाती है।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत आपको एक मुश्त राशि पांच साल के लिए जमा करानी होती है। जमा राशि पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है। इस स्कीम का लाभ एकल एवं संयुक्त दोनों रूपों में लिया जा सकता है। जब योजना की अवधि पूरी हो जाती है, तो आपके द्वारा जमा कराई गयी मूल राशि एवं ब्याज का पैसा आपको वापिस लौटा दिया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम के अंतर्गत मंथली इनकम प्राप्त करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। यदि आप मंथली इनकम प्राप्त करना चाहते हैं, तो ब्याज की राशि आपको प्रतिमाह प्रदान की जायेगी। इस प्रकार आप इस योजना में निवेश करके प्रतिमाह एक निश्चित राशि ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकते हो। पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं में इस योजना पर ज्यादा ब्याज मिलता है।
मंथली इनकम स्कीम में ब्याज दर क्या है
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा समय-समय पर इन योजनाओं की ब्याज दरों में परिवर्तन किया जाता है। मंथली इनकम स्कीम में जनवरी-मार्च 2023 के लिए 7.1% ब्याज तय की गयी है। पहले इस योजना में 6.6% ब्याज दर निर्धारित की गयी थी। इस योजना के तहत आप 1000 रूपए से अकाउंट खुलवा सकते हो।
कितना पैसा कर सकते है निवेश
केंद्र सरकार ने आम बजट 2023 में इस योजना के तहत जमा राशि को बढ़ा दिया गया है। अब इस योजना के तहत एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रूपए एवं संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकता है। इससे पहले एकल खाते में 4.5 लाख रूपए एवं संयुक्त खाते में 9 लाख रूपए तक जमा किया जा सकता है। मंथली इनकम स्कीम निवेश की सीमा बढ़ने से निवेशकर्ताओं को अधिक लाभ होगा।
कितना पैसा जमा कराने पर कितना मिलेगा लाभ
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत एकल खाते में यदि आप 9 लाख रूपए निवेश करते हैं, तो आपको 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 5325 रूपए की रकम ब्याज के रूप में प्राप्त होगी। वहीँ संयुक्त खाते में यदि आप 15 लाख रूपए का निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 8875 रूपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
मंथली इनकम स्कीम में खाता कैसे खुलवाएं
इच्छुक उम्मीदवार जो मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम से सम्बंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा। उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा। इसके बाद पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को डाकघर में जाकर जमा कराना होगा। इस प्रकार आप इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं।
खाता खुलवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
पोस्ट में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो निम्नप्रकार हैं:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादि
मंथली इनकम स्कीम की ख़ास बाते
- इस योजना में एकल एवं संयुक्त रूप में खाता खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए व्यक्ति की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- मंथली इनकम स्कीम में एकल खाते में 9 लाख रूपए, एवं संयुक्त खाते में 15 लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकता है।
- इस योजना की अवधि 5 वर्ष है, यानि आपको एक मुश्त राशि 5 वर्षों के लिए जमा कराना अनिवार्य है।
- इस योजना में अकाउंट खुलवाने के बाद 1 वर्ष तक राशि नहीं निकाल सकते हैं।
- यदि खाते की अवधि पूरी होने से पहले 3 से 5 साल के बीच निवेश की गयी राशि निकाली जाती है, तो उसे मूलधन में से 1 प्रतिशत राशि काटकर वापिस दी जायेगी।
- इस स्कीम में साधारण ब्याज दर से ब्याज दी जाती है।
- यदि खाता चालू रहने के दौरान किसी कारणवश खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में खाता बंद कराया जा सकता है। खाता बंद होने के बाद मूल राशि एवं ब्याज का भुगतान नॉमिनी या कानूनी रूप से जो उत्तराधिकारी है, उसे दिया जाता है।