कृषि यंत्रीकरण मेला में किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी

krishi yantrikaran mela

जानिये कृषि यंत्रीकरण मेला के बारे में

किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। बीजों की बुवाई, फसलों की कटाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए अलग-अलग कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। इसके अलावा कृषि कार्य को आसान बनाने के लिए भी कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि यन्त्र खरीदने के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीद सके। इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत सरकार, किसानों को कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। आइये विस्तार से जानते हैं इस योजना के बारे में।

कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बिहार सरकार द्वारा 9 से 12 फरवरी तक कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला का आयोजन गाँधी मैदान पटना बिहार में किया जा रहा है। इस मेले में आकर किसान खेती कार्य में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्रों को खरीद सकते हैं। ख़ास बात यह है की इसमें 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अलग-अलग निर्धारित दर से 40 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। किसान इस मेले में शामिल होकर सस्ती दरों पर कृषि यन्त्र खरीद सकेंगे।

मेले का स्थान एवं समय

बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 का शुभारम्भ 9 फरवरी से किया जायेगा एवं 12 फरवरी तक मैला चलेगा। कृषि यंत्रीकरण मेला बिहार की राजधानी पटना में स्थित गाँधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। कृषि यंत्रीकरण मेले से जुडी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई कृषि विभाग में संपर्क करें।

कौन-कौन से यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला में कृषि एवं खेती कार्य जैसे जुताई, बुवाई, कीटनाशक छिडकाव, फसल कटाई, ढुलाई गन्ना एवं उद्यान से जुड़े 90 प्रकार के कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है। इन कृषि यंत्रों में पैडी ट्रांस्प्लान्टर, रोटावेटर, पॉवर टिलर (15 एच.पी. 8.71 एच.पी. तक), लेजर लैंड लेवलर, कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, रोटो कल्टीवेटर, सब सायलर, रीपर, थ्रेशर, जीरो टिलेज/सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/मल्टी क्रम प्लान्टर, हैपी सीडर, शुगरकेन कटर कम प्लान्टर, पावर वीडर, स्ट्रा वेलर विदाउट रैक, मखाना पापिंग मशीन, पॉवर आपरेटेड/ मेज थ्रेसर मशीन आदि कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है।

कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 के अंतर्गत जिन कृषि यंत्रों पर 8000 रूपए या उससे अधिक अनुदान प्रदाय है उन यंत्रों की स्वीकृति पत्र सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा की जायेगी। वहीँ पम्पसेट को छोड़कर जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 8000 रूपए से कम है, उनकी स्वीकृत पत्र प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा की जायेगी।

कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए कैसे करें आवेदन

राज्य के जो किसान कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन OFMAS पोर्टल पर दिनांक 9 से 12 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है। कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास DBT पोर्टल की पंजीयन संख्या होनी आवश्यक है। जिन किसानों के पास डीबीटी पंजीयन संख्या नहीं है वह बिहार कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर पंजीयन करा सकते हैं। बिहार डीबीटी पोर्टल पर पंजीयन के बाद किसान कृषि यन्त्र खरीदने के लिए https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

ऐसे करें सब्सिडी पर कृषि यन्त्र खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले OFMAS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको फार्मर एप्लीकेशन मेनू में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके गेट रजिस्ट्रेशन डिटेल बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने किसान की पूरी डिटेल खुलकर आ जायेगी।
  • अब आपको कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन स्क्रीन पर खुलेगा, जिसमे किसान को सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करना होगा एवं आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका कृषि यंत्रीकरण योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

कृषि यंत्रों एवं सब्सिडी की अधिक जानकारी कहाँ से लें

कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत अलग-अलग कृषि यंत्रो पर अलग अलग सब्सिडी प्रदान की जा रही है। किसान कौन-कौन से कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीद सकते हैं एवं कृषि यंत्रों पर दी जाने सब्सिडी कितनी है। यह जानने के लिए किसान कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ अथवा कृषि कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों से संपर्क करें।

Leave a Comment