राजस्थान तारबंदी योजना: खेत की तारबंदी करने पर किसानों को मिलेगी 40 हजार रुपए की सब्सिडी

rajasthan tarbandi yojana

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

फसल सुरक्षा मिशन के तहत राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत नील गाय एवं आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए तारबंदी करवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जायेगी। यह योजना राजस्थान राज्य के सभी जिलों में संचालित हैं। इस योजना पर राजस्थान सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए का बजट घोषित किया गया है। इस योजना का लाभ राज्य के तक़रीबन 35000 किसानों को प्रदान किया जाएगा। राजस्थान तारबंदी योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 40000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।

कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कई किसान अपने खेतों में तारबंदी नहीं करवा पाते हैं। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा फसल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत खेतों के चारों और तारबंदी करवाने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। आइये जानते हैं, तारबंदी योजना से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

योजना के तहत कितनी मिलती है सब्सिडी

तारबंदी हेतु खेत पेरीफेरी में लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम 48000 रूपए जो भी कम हो एवं अन्य कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम 40000/- रूपए जो भी कम हो, प्रति कृषक समूह 400 रनिंग मीटर की सीमा तक अनुदान देय होगा।

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता / शर्तें

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक किसान होना चाहिए एवं राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना लाभ सभी श्रेणी के कृषकों को दिया जाएगा।
  • व्यक्तिगत आवेदन हेतु क्रिशन के पास न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
  • कृषक समूह में न्यूनतम 2 कृषक व न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है, व समूह की भूमि की सीमाएं निर्धारित पेरीफेरी में हो।

योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान तारबंदी योजना के तहत खेतों की तारबंदी पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु, किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खेत की जमाबंदी के कागज़ात
  • खसरा-खतौनी नक़ल
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए कैसे करें आवेदन

खेतों की तारबंदी पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को इस योजना में आवेदन करना होगा। किसान अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर तारबंदी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको राज किसान साथी की आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको किसान मेनू में कृषि विभाग के सेक्शन में खेतों की तारबंदी का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको तारबंदी योजना से जुडी सभी डिटेल्स दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको अपना जनआधार नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद सूची में से आपको अपना नाम सेलेक्ट करके ओटीपी भेजें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको उस ओटीपी को दर्ज करना है एवं ओटीपी सत्यापित करें बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है।
  • उसके बाद आपको Save and Exit बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपको राजस्थान तारबंदी योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

राजस्थान तारबंदी योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें।

Leave a Comment