जाने क्या है कुसुम योजना और कैसे ले लाभ
केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता है। इन योजनाओं को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य में सहायता प्रदान करना है। ताकि खेती की लागत को कम करके किसान अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके। इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा कुसुम योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत किसानों को खेतों पर सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करेगी एवं 10 प्रतिशत किसान को स्वयं वहन करना होगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने पर 90% सब्सिडी का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहें हैं।
सोलर पंप लगवाने से किसानों को क्या होगा फायदा
किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवाकर कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पंप लगवाकर बिजली, डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को हटाया जाएगा जिससे खेती करने की लागत में कमी आएगी एवं किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी। इसके अलावा किसान अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करके बिजली सरकार को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
किसानों को प्रोजेक्ट लागत का 10% करना होगा निवेश
सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को 90% सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवाने पर किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10% ही निवेश करना होगा। योजना के अंतर्गत 60 प्रतिशत खर्च सरकार की और से वहन किया जाएगा एवं 30 प्रतिशत क्रेडिट के रूप में बैंक की और से वहन किया जाएगा। इस प्रकार किसानों को सोलर पंप लगवाने में मात्र 10% खर्च करना होगा।
पीएम कुसुम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- जमीन के कागज़ात
- खसरा नंबर खतौनी नक़ल
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि
कुसुम योजना के लिए पात्रता / शर्तें
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता, जो इस प्रकार हैं:-
- आवेदक किसान होना चाहिए एवं भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- कुसुम योजना के तहत 0.5 मेगावाट से 02 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- इस योजना के तहत स्वयं के निवेश से प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार की वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
- यदि आवेदक द्वारा किसी विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है, तो विकासकर्ता की नेत्वोर्थ 1 करोड़ रूपए प्रति मेगावाट होनी अनिवार्य है।
कुसुम योजना में सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन
कुसुम योजना में सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना में आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाकर कर सकते हो। इसके अलावा सम्बंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऑफिसियल वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- कुसुम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेब पोर्टल https://mnre.gov.in/ पर जाएँ।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको कुसुम योजना के लिए आवेदन लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें एवं दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करें।
- इस प्रकार आप कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुसुम योजना से सम्बंधित राज्यवार लिंक
आपकी सुविधा के लिए कुसुम योजना से सम्बंधित यहाँ हमने राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट की लिंक प्रदान कर रहें हैं, जो इस प्रकार हैं:-
राजस्थान – http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx
उत्तर प्रदेश – http://upneda.org.in/Index.aspx
महाराष्ट्र – https://kusum.mahaurja.com/solar/benf_login
मध्यप्रदेश – http://www.mprenewable.nic.in/solarh.html
बिहार – https://breda.bih.nic.in/brd/Default.aspx