ग्रीन हाउस फार्मिंग: किसानों को मिलेगी 70 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

green house farming

जानिये ग्रीन हाउस फार्मिंग एवं आवेदन करने की प्रक्रिया

किसानों की आय को बढाने के लिए सरकारों द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इस हेतु समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी किया जाता है. फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु किसानों को नई-नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है. इन तकनीकों में ग्रीन हाउस फार्मिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसका इस्तेमाल करके किसान साल भर खेती कर सकते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल सब्जी की खेती के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ग्रीन हाउस फार्मिंग की ख़ास बात यह है की, इस तकनीक पर मौसम का प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए आप किसी भी मौसम में किसी भी सब्जी की खेती कर सकते हैं।

वर्तमान में ग्रीन हाउस तकनीक भारत में काफी लोकप्रिय है, एवं इस तकनीक का इस्तेमाल करके कई किसान अच्छा-ख़ासा पैसा भी कमा रहे हैं। इसलिए किसानों की आय बढाने के उद्देश्य से सरकार इस तकनीक के इस्तेमाल पर काफी जोर दे रही है। इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत राजस्थान सरकार ग्रीन हाउस के निर्माण पर किसानों को 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। किसान राजस्थान सरकार की इस स्कीम में आवेदन करके ग्रीन हाउस निर्माण पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए लेख पर अंत तक बने रहें।

क्या है ग्रीन हाउस तकनीक

ग्रीन हाउस कांच अथवा पॉलीथीन से बनी एक संरचना होती है। जिसके अंदर वातावरण को नियंत्रित करके पौधों को उगाया जाता है। ग्रीन हाउस तकनीक में मौसम का प्रभाव नहीं पड़ता है। जहाँ सर्दी के मौसम में खुले में विशेष तरीके की फसलें नहीं उगाई जा सकती हैं। वहीँ ग्रीन हाउस तकनीक का इस्तेमाल करके इन फसलों को आसानी से उगाया जा सकता है। वहीँ जहाँ अधिक गर्मी के कारण फसलों का उत्पादन संभव नहीं हो पाता है, इस स्थिति में ग्रीन हाउस से फसलों को उगाया जा सकता है। ग्रीन हाउस तकनीक का इस्तेमाल ज्यादातर सब्जियों की खेती के लिए किया जाता है।

ग्रीन हाउस निर्माण में मिलेगी 70 प्रतिशत सब्सिडी

ग्रीन हाउस तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ग्रीन हाउस के निर्माण के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सामान्य वर्ग के किसानों को 50% एवं लघु, सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत राजस्थान सरकार ग्रीन हाउस के निर्माण में 70% तक सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह अनुदान अधिकतम 4000 वर्गमीटर के लिए प्रदान किया जाएगा।

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी के लिए पात्रता

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  • आवेदक किसान होना चाहिए, एवं राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है।
  • किसान के खेत में सिंचाई स्त्रोत होना आवश्यक है।

ग्रीन हाउस सब्सिडी हेतु आवश्यक दस्तावेज

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड / जन आधार कार्ड
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • खसरा नंबर / खतौनी नक़ल
  • जमीन से जुड़े कागज़ात
  • मिटटी – पानी की जाँच रिपोर्ट
  • सिंचाई स्त्रोत होने का प्रमाण
  • ग्रीन हाउस/शेडनेट हाउस निर्माण लागत ऐम्पेनल फर्म कोटेशन/इनवाइस।
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार किसान जो योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, वह ग्रीन हाउस पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन स्वीकारे जायेंगे जिसे राज किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। इसके अलावा किसान अपने नजदीकी ईमित्र सेवा केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के यहाँ भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment