जानिये क्या है स्माम किसान योजना
कृषि सम्बंधित कार्यों के लिए किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। आधुनिक कृषि यंत्रों से किसानों को खेती कार्य में आसानी होती है, एवं लागत में भी कमी आती है। लेकिन भारत में कई किसानों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है की वह कृषि यन्त्र खरीदने में समर्थ नहीं है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की और से सब्सिडी पर कृषि यन्त्र प्रदान करने के लिए स्माम किसान योजना चलाई जा रही है।
इस स्कीम के माध्यम से किसानों को कृषि यन्त्र खरीदने पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। ये सब्सिडी अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग होती है। केंद्र सरकार की इस योजना में आवेदन करके किसान आसानी से कृषि यन्त्र खरीद सकेंगे। जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि करके अपनी आय में इजाफा भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं स्माम किसान योजना में आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता / शर्तें एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में।
स्माम योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी
स्माम योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यन्त्र खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के लाभ में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को भी प्राथमिकता के आधार पर सब्सिडी पर लाभ प्रदान किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सब्सिडी पर कृषि यन्त्र उपलब्ध कराना है, ताकि वह कृषि उत्पादकता में वृद्धि कर सके।
स्माम योजना के लाभ
- इस स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
- स्माम किसान योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर खरीद सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से किसानों को 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिससे किसान आसानी से कृषि उपकरण खरीद सकेंगे।
- महिला किसानों एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को लाभ में प्राथमिकता दी जायेगी।
- आधुनिक कृषि उपकरणों की सहायता से किसान अच्छे से खेती कर सकेंगे।
- इससे किसान कृषि कार्य की और प्रोत्साहित होंगे एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।
स्माम योजना के लिए पात्रता / शर्तें
- इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान उठा सकता है।
- आवेदक किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ महिलाएं भी प्राप्त कर सकती हैं, महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जायेगी।
- यदि कोई किसान पहले से किसी सब्सिडी स्कीम का लाभ प्राप्त कर रहा है, तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता।
- केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
स्माम किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
स्माम किसान योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- पहचान पत्र
- खेत के कागज़ात खसरा-खतौनी नक़ल
- बैंक खाते का विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
स्माम योजना में सब्सिडी का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
स्माम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को इस स्कीम में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको स्माम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
- इस पेज में आपको Registration मेनू में जाकर Farmer का ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Aadhar No को सेलेक्ट करना है, और उसके बाद राज्य एवं आधार नंबर दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
- अब स्माम किसान योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, आदि दर्ज करना होगा।
- सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद Register बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार स्माम किसान योजना में आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।
स्माम योजना आवेदन की स्थिति चेक कैसे करें?
जिन किसानों ने सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने हेतु स्माम किसान योजना में आवेदन किया है, वह अपनी आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें:-
- सबसे पहले आपको स्माम योजना की आधिकारिक वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Tracking मेनू में Track Application का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज में आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जायेगी।
- इस प्रकार आप स्माम योजना में आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।