क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए समय-समय पर कई लाभार्थीपरक योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गयी है। इस स्कीम के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना 4000 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। यह 4000 रूपए 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। इस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6000 रूपए एवं किसान कल्याण योजना के 4000 रूपए मिलाकर किसानों को कुल 10000 रूपए का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है। इस लेख के जरिये हम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है, इस योजना के लाभ, पात्रता एवं दस्तावेज आदि के बारे में जानेंगे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- खसरा / खतौनी की नक़ल
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ
- इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को सालाना 4000 रूपए की आर्थिक सहायता 2000-2000 रूपए की दो किस्तों में प्रदान की जाती है।
- योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाती है।
- किसान कल्याण योजना के संचालन से किसानों को पीएम किसान योजना के 6000 रूपए एवं किसान कल्याण योजना के 4000 रूपए मिलाकर कुल सालाना 10000 रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
- किसान कल्याण योजना के संचालन से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा, जिससे वह खेती कार्य की और प्रोत्साहित होंगे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना होता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ स्वतः ही मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस कैसे देखें
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटिव की आधिकारिक वेबसाइट saara.mp.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
- इस पेज में आपको आधार नंबर, बैंक खाता, पीएमकिसान आईडी में से कोई एक संख्या दर्ज करें उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके “सर्च करें” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
कब जारी होगी पीएम किसान की 13वीं क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अब तक 12 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। अब सभी किसान 13वीं क़िस्त के जारी का इंतज़ार कर रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जनवरी माह में ही 13वीं क़िस्त के जारी होने की बात कही जा रही थी। लेकिन अभी तक 13वीं क़िस्त की राशि जारी नहीं की गयी है। भारत सरकार द्वारा भी अभी तक 13वीं क़िस्त के जारी होने की ऑफिसियल तिथि का खुलासा नहीं किया गया है। सभी किसान भाई पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in अथवा इस लेख पर नियमित रूप से विजिट करें.