सरकार ने जारी की किसान कल्याण की दूसरी क़िस्त
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कई प्रकार की लाभार्थीपरक योजनायें संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार किसानों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है।
इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 4000 रूपए का भुगतान किया जाता है। यह 2000-2000 की दो किस्तों में किसानों को प्रदान की जाती है। हाल ही में इस योजना से जुड़े 73 लाख किसानों के खाते में 2000 रूपए की राशि हस्तांतरित की गयी है। इस लेख के माध्यम से हम आपको किसान कल्याण योजना के तहत जारी की गयी क़िस्त का स्टेटस चेक करने का तरीका, योजना के लाभ एवं योजना से जुड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं।
सरकार ने ट्रान्सफर किये गए 1 हजार 465 करोड़ रूपए
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी क़िस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के 73 लाख किसानों के खाते में 1 हजार 475 करोड़ रूपए की राशि ट्रान्सफर की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ 90 लाख 21 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
किसानों को प्रतिवर्ष मिलना शुरू होंगे 22 हजार रूपए
मध्य प्रदेश राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपए मिलते हैं, एवं 4000 रूपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदान किये जाते हैं। इस प्रकार किसानों को दोनों योजनाओं को मिलाकर 10000 रूपए का लाभ प्राप्त होता है। अब राज्य सरकार द्वारा एक और योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत किसानों परिवारों को 12-12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। यह आर्थिक सहायता लाडली बहना योजना के तहत प्रदान की जायेगी। इस प्रकार तीनों योजनाओं को मिलाकार राज्य के प्रत्येक किसान परिवार को सालाना 22,000 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
किसान कैसे चेक करें अपना स्टेटस
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जारी की जाने वाली क़िस्त की राशि आपको मिली है या नहीं यह जानने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ को ओपन करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही सूची का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको आधार संख्या, बैंक खाता अथवा पीएम किसान आईडी दर्ज करनी होगी उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके सर्च करें बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति एवं भुगतान का विवरण खुल जाएगा।
- इस प्रकार आप घर बैठे किसान कल्याण योजना की क़िस्त आपको मिली की नहीं यह जान सकते हैं।
इस तरह से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा किसान निचे दिए गए तरीको में से किसी एक तरीके को अपनाकर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की क़िस्त उनके खाते में आई है या नहीं यह पता लगा सकते हैं।
- किसान भाई अपनी पासबुक प्रिंट करवाकर जान सकते हैं की योजना का पैसा उनके खाते में जमा हुआ है या नहीं।
- बैंक के टोल फ्री नंबर से बात करके एवं भेजे गए मोबाइल मेसेज के द्वारा भी क़िस्त का स्टेटस पता कर सकते हैं।
- इसके अलावा किसान बैंक स्टेटमेंट के द्वारा भी चेक कर सकते हैं की उनके खाते में क़िस्त की राशि जमा हुई है या नहीं।
नए किसान कैसे जुड़े किसान कल्याण योजना से
राज्य के किसान जो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वह आसानी से इस योजना से जुड़ सकते हैं। इस योजना से जुड़ने के लिए किसानों को पहले पीएम किसान योजना से जुड़ना होगा। इसके बाद किसान स्वतः ही इस योजना से जुड़ जायेंगे। किसान कल्याण से जुडी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।