प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: देश में किसानों की आर्थिक व्यवस्था को सुद्रण करने एवं किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र एवं राजकीय स्तर पर कई किसान कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की गयी। पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6000/- रूपए का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के भूमिधारक किसानों के लिए संचालित केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। यह योजना वर्ष 2019 में शुरू की गयी थी। पीएम किसान योजना के अंतर्गत करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है। यदि आप पीएम किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी स्टेटस एवं लाभार्थी सूची चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Details in Hindi
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
योजना कब शुरू हुई | वर्ष 2019 में |
किसके द्वारा लांच की गयी | भारत सरकार |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के भुमिधारक किसान परिवार |
दिया जाने वाला आर्थिक अनुदान | सालाना 6000/- रूपए |
योजना में आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वर्ष | 2023 |
योजना की श्रेणी | सरकारी योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान योजना आवेदन हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ सभी भुमिधारक किसान प्राप्त कर सकते हैं।
- जमीन के कागज़ात किसान के नाम से पंजीकृत होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- खेती से सम्बंधित कागज़ात
- भूलेख / खसरा – खतौनी नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य लघु एवं सीमान्त भूमि धारक किसानों को कृषि कार्य में आर्थिक मदद करना है। योजना के तहत किसानों को 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में सालाना 6000/- रूपए का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है। इस आर्थिक लाभ का उपयोग किसान बीज खरीदने एवं अन्य कृषि कार्यों में कर सकते हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्या लाभ है?
- इस स्कीम के अंतर्गत सरकार भूमिधारक किसानों को सालाना 6000 रूपए का आर्थिक अनुदान 2000-2000 रूपए की तीन मासिक किस्तों में प्रदान की जाती है।
- योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ पात्र किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया जाता है।
- पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि से किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।
पीएम किसान योजना के तहत दिए जाने वाली राशि का विवरण
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल में 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में 6000 रूपए का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है। पहली क़िस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर एवं तीसरी क़िस्त दिसम्बर से मार्च के बीच जारी की जाती है।
अभी तक किया गया राशि का विवरण
AUG-NOV 2022-23 | 8,99,22,446 |
APR-JUL 2022-23 | 11,27,72,370 |
DEC-MAR 2021-22 | 11,16,03,695 |
AUG-NOV 2021-22 | 11,19,45,558 |
APR-JUL 2021-22 | 11,16,47,511 |
DEC-MAR 2020-21 | 10,23,59,216 |
AUG-NOV 2020-21 | 10,23,47,430 |
APR-JUL 2020-21 | 10,49,37,240 |
DEC-MAR 2019-20 | 8,96,65,511 |
AUG-NOV 2019-20 | 8,76,31,832 |
APR-JUL 2019-20 | 6,63,58,005 |
DEC-MAR 2018-19 | 3,16,14,710 |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला लाभ प्राप्त करने करने के लिए किसानों को इस योजना में पंजीकरण करना होगा। पीएम किसान योजना में सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण स्वीकार्य है आइये जानते हैं पीएम किसान योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में।
स्टेप 1: pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें
पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सर्वप्रथम किसानों को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: New Farmer Registration ऑप्शन चुने
ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे। आपको “Farmer Corner” सेक्शन में दिए गए “New Farmer Registration” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें
जैसे ही आप न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करोगे एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज में आपको Rural Farmer Registration एवं Urban Farmer Registration में किसी एक विकल्प का चयन करना है। उसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद राज्य का चयन करके केप्चा कोड दर्ज करके “Get OTP” पर क्लिक करना होगा। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
स्टेप 4: ओटीपी दर्ज करें
अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको फिर से एक ओटीपी प्राप्त होगा वह दर्ज करें एवं “Verify Aadhaar OTP” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: पीएम किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर का ओटीपी वेरीफाई होने के बाद पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, आयु, पता, खसरा-खतौनी नंबर एवं पूछी गयी अन्य आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना होगा।
स्टेप 6: दस्तावेज अपलोड करें
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर जाने के बाद आपको सहायक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जमीन का भू-नक्शा, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि दस्तावेजों को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड करना होगा।
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें
आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे पीएम किसान योजना में आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा। अब आप भविष्य के सन्दर्भ के लिए यहाँ से पीएम किसान योजना के आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हो।
इस प्रकार ऊपर बताई गयी इस आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने का तरीका
आपका पीएम किसान योजना का आवेदन फॉर्म स्वीकार हुआ है या नहीं यह जानने के लिए आपको पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करना होगा। स्टेटस चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: Beneficiary Status पर क्लिक करें
PM Kisan Beneficiary Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Farmer Corner” सेक्शन में “Beneficiary Status” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Mobile Number / Registration Number दर्ज करें
विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको मोबाइल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको केप्चा कोड दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करना होगा। अब पीएम किसान योजना का स्टेटस आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। यहाँ से आप पता लगा सकते हैं की पीएम किसान योजना का आवेदन स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत।
पीएम किसान लिस्ट देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।
स्टेप 1: Beneficiary List ऑप्शन को चुने
सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको Farmer Corner सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary List” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक एवं गाँव को चुने
विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक एवं गाँव का चयन करना होगा। सभी विवरणों का चयन करने के बाद “Get Report” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लाभार्थी सूची चेक करें
जैसे आप गेट रिपोर्ट बटन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गाँव की सूची खुल जायेगी। इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हो।
PM Kisan Registration Number Check
यदि आप अपना पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके हैं तो, आप निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करके पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे:-
स्टेप 1: Beneficiary Status विकल्प को चुने
PM Kisan Registration Number चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ। होम पेज पर आपको Farmer Corner सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary Status” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Know Your Registration No ऑप्शन को चुने
विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको “Know Your Registration No.” की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मोबाइल नंबर दर्ज करें
इसके बाद अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Get Mobile OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: ओटीपी दर्ज करें
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें
अब पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। भविष्य के सन्दर्भ के लिए आप इस रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करके रख लें।
पीएम किसान योजना ई-केवाईसी कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी कराना होता है। वह किसान जो ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, उन्हें योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा, इसलिए इस असुविधा से बचने के लिए आप पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट एवं नजदीकी सीएससी सेवा केंद्र से केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं। पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: e-kyc विकल्प पर क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट से ई-केवाईसी करने के लिए सर्वप्रथम pmkisan.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। अब होम पेज पर आपको “e-kyc” का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आधार नंबर दर्ज करें
ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: Generate OTP बटन पर क्लिक करें
जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करोगे आपका पीएम किसान योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: ओटीपी दर्ज करें
इसके बाद आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify OTP” बटन पर क्लिक करना होगा। ओटीपी वेरीफाई होने के बाद पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से OTP बेस्ड eKYC कर सकते हैं। ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी के अलावा आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी भी करा सकते हो।
PM Kisan Edit Aadhaar Details
कई किसानों की पीएम किसान योजना आवेदन फॉर्म में आधार की डिटेल्स सही न होने के कारण उन्हें पीएम किसान योजना के अंतर्गत दी जाने वाली किस्तों का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे किसान लाभार्थी को पीएम किसान आवेदन फॉर्म में आधार कार्ड की डिटेल्स सही दर्ज करनी होती है। आधार फेलियर रिकॉर्ड को एडिट करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।
स्टेप 1: Edit Aadhaar Failure Record ऑप्शन को चुने
सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। आपको इन विकल्पों में से “Edit Aadhaar Failure Record” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 2: आधार नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर / मोबाइल नंबर दर्ज करें
विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको Aadhaar Number, Registration Number एवं Mobile Number को दर्ज करना होगा। उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: सही आधार नंबर दर्ज करें
जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करोगे, पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म में आपको गलत आधार संख्या को हटाकर सही आधार संख्या को दर्ज करना होगा। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार फ़ैल हुए आधार नंबर को पुनः एडिट कर सकते हो।
पीएम किसान योजना ऑनलाइन पेमेंट रिफंड कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे कई किसान उठा रहे हैं, जो इस योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। ऐसे में सरकार उन लोगों पर सख्त कार्यवाही कर रही है एवं अब ऐसे किसानों को पीएम किसान योजना की लाभ की राशि वापिस करनी होगी। यदि आप भी उन किसानों में से एक हैं, जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहें हैं, तो आपको पीएम किसान की लाभ की राशि को रिफंड करना होगा नहीं तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ऑनलाइन पेमेंट रिफंड करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: Online Refund पर क्लिक करें
सर्वप्रथम आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Refund Online” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: If not paid earlier then select this option to refund the amount online now ऑप्शन चुने
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको दो विकल्प मिलेंगे। आपको दुसरे विकल्प If not paid earlier then select this option to refund the amount online now का चयन करना होगा और उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: आधार नंबर दर्ज करें
विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर एवं मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प दर्ज करना होगा। उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: Refund Installment को सेलेक्ट करें
गेट डाटा बटन पर क्लिक करने का बाद आपके पीएम किसान की कितनी किस्ते प्राप्त की है आदि विवरण खुल जायेगा। यहाँ से आपको किस्तों को सेलेक्ट करना है, उसके बाद ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके “Process Online Payment” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: ऑनलाइन पेमेंट मेथड चुने
प्रोसेस ऑनलाइन पेमेंट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करने का मेथड सेलेक्ट करना होगा। आप राशि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप पीएम किसान योजना का गलत तरीके से लिया गया पैसा ऑनलाइन रिफंड कर सकते हैं।
PM Kisan Rejected List 2023
यदि आपने पीएम किसान योजना में आवेदन किया हैं, कहीं आपका आवेदन रिजेक्ट तो नहीं हो गया यह जानने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: Dashboard विकल्प का चयन करें
सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ. होम पेज पर आपको “Dashboard” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 2: राज्य, जिला, उप-जिला, गाँव का चयन करें
डैशबोर्ड विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, गाँव का चयन करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: Online Registration Status ऑप्शन चुने
इसके बाद अगले पेज में आपको “Online Registration Status” ऑप्शन का चयन करना होगा.
स्टेप 4: पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट चेक करें
जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे Total Registration Received, Accepted, Rejected, एवं Pending आदि जानकारी आपको होम पेज पर मिल जायेगी. यहाँ पर आप rejected list सेक्शन में जाएँ यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है एवं यदि आपका नाम नहीं है तो आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है.
Kisan Nidhi Mobile App
आप अपने मोबाइल फ़ोन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मोबाइल एप इनस्टॉल करके पीएम किसान योजना की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हो. मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- होम पेज पर आपको “Download PM Kisan Mobile App” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे पीएम किसान योजना का मोबाइल एप आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा.
- अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके मोबाइल एप को इनस्टॉल कर लें.
- मोबाइल एप इनस्टॉल होने के बाद आप पीएम किसान योजना से सम्बंधित जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो.
हेल्पलाइन
यदि आपको पीएम किसान योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.